Pm Kisan Samman Nidhi Regstration 2025/Pm Kisan Form pdf/Pm Kisan csc/
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है।
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna का उद्देश्य l
हमारे देश के किसानो को आर्थिक तंगी और कई प्रकार के असुविधाओं को देखते हुए पियूष गोयल ने दिनांक 1 फरवरी 2019 ई० को भारत सरकार के अंतिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान पी एम किसान सम्मान निधि योजना की शुभारम्भ की 24फरवरी 2019 ई० को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक करोड़ से अधिक किसानों को रु० 2000 की पहली क़िस्त हस्तांतरित करके इस योजना की शुभारम्भ की इस स्कीम के तहत देश भर के किसानो को केंद्र सरकार के द्वारा सालाना रु० 6000 मदद के रूप में देती है जो डीबीटी
भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर 75 प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित रहतें हैं ऐसे में देश के किसानो को पी एम किसान सम्मान निधि के तहत रु० 2000 की मदद मिलने से नहीं फसलों को उगाने एवं खेती करने करने के तौर तरीकों नवीनता आएगी बल्कि किसान के आय में आमदनी होगी जो किसानो के लिए बेहद लाभदायक होगा l इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता राशी प्रदान किया जाए l इस लिए इस योजना की शुरुआत की गई l Pm Kisan Samman Nidhi योजना के माध्यम से किसानों को बेहतर आजीविका प्राप्त होगी साथ ही साथ किसान इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएँगे l
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna की पात्रता l
Pm Kisan Samman Nidhi का लाभ पाने के लिए वो पात्रता होनी चाहिए जो नीचे इस पोस्ट में दर्ज है l
पी एम किसान सम्मान निधि हेतु आवश्यक दस्तावेज l
* Pm Kisan Smman Nidhi का घोषणा पत्र l
Pm Kisan का रजिस्ट्रेशन
Pm Kisan का Status कैसे चेक करें ?

Pm Kisan Samman Nidhi Status
जाने Pm Kisan Samman Nidhi का स्टेटस कैसे चेक करे
इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जन पाएंगे कि पी एम किसान सम्मान निधि योजना की स्थति कैसे चेक कर सकतें हैं , मुझे कौनसा क़िस्त तक लाभ प्राप्त हुआ है और कौन क़िस्त से मेरा Pm Kisan Samman Nidhi का पैसा रुका हुआ है, अगर मेरा पैसा रुका हुआ है तो किस कारण से रुका हुआ है l इस तरह की समस्याओं का Status मुझे इस ऑप्शन में मिल जाता है l Status चेक करने के लिए मुझे सरकारी वेबसाइट Pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा Home पेज में Know Your Status बटन पर क्लिक करने के बाद Status चेक कर सकते है l
Status चेक करने के लिए Pm Kisan Samman Nidhi का रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य है l अगर आपके पास Pm Kisan Samman Nidhi का रजिस्ट्रेशन नंबर है तो उस नंबर को दर्ज करें फिर कैप्चा कोड को डालकर सबमिट बटन को क्लिक करे फिर Pm Kisan Samman Nidhi में जो मोबाइल नंबर दर्ज है उस पर OTP जाएगा उसे वेरीफाई कर स्टेटस चेक कर सकते हैं l
यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं हा तो दो ऑप्शन के द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर को निकला जा सकता है l
1- आधार कार्ड नंबर से 2- पी एम किसान में पहले दर्ज मोबाइल नंबर से l
1- यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नहीं हा तो रजिस्ट्रेशन नंबर निकलने के लिए Know Your Registration Number के बटन को क्लिक करना होगा और आधार कर नंबर , कैप्चा कोड को डालकर सेंड ओ टी पी बटन को क्लिक करके ओ टी पी को वेरीफाई करे ओ टी पी को वेरीफाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है l इसके बाद आपके सामने Pm Kisan Samman Nidhi का रजिस्ट्रेशन नंबर ओपन हो जाएगा और उस रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर Status को चेक कर सकते है l
2- अगर आप Pm Kisan Samman Nidhi का रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल नंबर से निकलना चाहते है तो तो आपके पास पी एम किसान सम्मान निधि का आवेदन करते समय जो मोबाइल नंबर दिए है उस मोबाइल नंबर आपके पास होना अनिवार्य है उस मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को डालकर सेंड ओ टी पी बटन को क्लिक करके ओ टी पी को वेरीफाई करने के बाद आपके सामने Pm Kisan Samman Nidhi का स्टेटस निकल कर आजेगा l