Agri Stack|Farmer Registry

Agri Stack|Farmer Registry

Agri Stack|Farmer Registry

जाने Agri Stack|Farmer Registry के बारे में

Agri Stack

भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिससे किसानों को एक साथ लाने और उनकी डेटा को डिजिटलाइजेशन के माध्यम से एकत्रित करके हितधारकों को सरकारी योजनाओं तक पहुंचने में मदद मिल सके। नीचे इस पोस्ट से यह जान पाएंगे कि एग्री Agri Stack|Farmer Registry किसान आई डी कार्ड क्या है ।

कृषि और किसान कल्याण ममंत्रालय द्वारा राज्य के राजस्व और कृषि विभाग के साथ मिलकर एग्री स्टैक को लागू किया गया है यह उच्च गुणवत्ता वाले डेटा को एक साथ लाने और हितधारकों तक सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को पहुंचाने का एक प्रयास है। जिससे कृषि हितधारकों को Agri Stack|Farmer Registry का लाभ आसानी से पहुच सके l Agri Stack से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को क्लिक करेंI 

https://agristack.gov.in

Agri Stack का उद्देश्य

किसानो को खेती करते समय उच्च गुणवत्ता वाली बीजऔर खाद की जरूरत पड़ती है एग्री स्टेट के माध्यम से किसानों की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग करना एवं सेवाओं की लागत और जोखिम को कम करना जिससे किसानों को फसल उगाने का परिणाम अच्छा मिल सके ।
फसलों के लिए आने वाली आपदाओं जैसे सुखा, बाढ़ और कीटों के हमलों आदि से बचाव हेतु स्थानीय स्तर पर चेतावनी प्रणाली प्रदान करना।
एग्री स्टेट के माध्यम से किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध करना ।
कृषि से संबंधित आने वाली समस्याओं में स्थानीय एवं विशिष्ट सलाह प्रदान करना ।
किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को बाजरो तक पहुंचाने में सुविधा प्रदान करना और उसे आसान बनाना ।
एग्री स्टैक का उद्देश्य सरकारों के लिए किसान और कृषि से संबंधित लाभ और योजनाओं की योजना बनाना और उन्हें लागू करके आसान बनाना ।
एग्रीस्टैक का उद्देश्य यह है कि सभी भारतीय किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से और आसानी से मिल सके ।

Farmer Registry

किसान रजिस्ट्री यह केंद्र में एग्री स्टैक के माध्यम से है देश में प्रत्येक किसानों को एक अद्वितीय किसान आईडी कार्ड बनाया जाएगा जिसका सत्यापन डिजिटल रूप में रहेगा यह किसान रजिस्ट्री किसानों के भूखंडों/खतौनी में दर्ज रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा। किसान रजिस्ट्री केंद्र सरकार की राज्य सरकारों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं द्वरा इस कुशल योजना को पारदर्शी तरीके से वितरण की जाएगी इस सरकारी योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए पहचान और जो पात्रता निर्धारण है उसमें न्यूनतम विवरण होना जरूरी है।

बोई गई फसलों की रजिस्ट्री

देश में किसानों द्वारा उगाई जाने वाली सभी मौसमों के फसलों को एक संघीय रजिस्ट्री के रूप में डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य फसलों को चित्रों और स्मार्टफोन के माध्यम से फसलों का सर्वेक्षण करके सुव्यवस्थित तरीकों से सुधारना है। यह सरकारी और निजी सेवा प्रदाताओं द्वारा किसानों की व्यक्तिगत जरूरतें जैसे बीजों,कृषि मशीनरी, उर्वरकों, कीटनाशकों ऋण और कृषि से संबंधित सलाह आदि लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम बन सकता है।

डेटा की गोपनीयता

एग्री स्टैक, किसानों की व्यक्तिगत डेटा से संबंधित रखता है इसलिए डेटा की गोपनीयता मानदंडों को बनाए रखने के लिए विनियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है।
डेटा प्रिंसिपल द्वारा उपयोग में आसान और सुविधाजनक है।
एग्री स्टैक कंसेंट मैनेजर जो डेटा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए नींव प्रदान करता है।

Agri Stack|Farmer Registry में आवेदन कैसे करें ?

फार्मर रजिस्ट्री में आवेदन करने के लिए किसान खुद अपने स्मार्ट फोन/लैपटॉप से अपने राज्य के सरकारी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकतें है या CSC (कॉमन सर्विस सेंटर)/जन सेवा केंद्र से या फिर अपने क्षेत्रीय लेखपाल / पटवारी के माध्यम से आवेदन करवा सकतें हैं।

Farmer Registry Uttar Pradesh

Farmer Registry Rajasthan

Farmer Registry Andhra Pradesh
Farmer Registry Tamil Nadu
Farmer Registry Madhya Pardesh
Farmer Registry Maharashtra
Farmer Registry Haryana
Farmer Registry Aasam
Farmer Registry Chattisgarh

Agri Stack|Farmer Registry हेतु आवश्यक दस्तावेज

किसान का आधार कार्ड
आधार कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर जिससे ओटीपीके माध्यम से आधार कार्ड को सत्यापन किया जा सके।
किसान के खेत की खतौनी और उस खतौनी में किसान का नाम और पिता/पति का नाम आधार कार्ड से मिलता जुलता हो।
यदि राशन कार्ड उपलब्ध हो तो राशन कार्ड का नम्बर।

Agri Stack|Farmerसे संबंधित पुछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

एग्री स्टैक क्या है ?
एग्री स्टैक यह भारत सरकार के कृषि और किसान मंत्रालय द्वारा राज्य के राजस्व विभाग के साथ मिलकर इस एग्री स्टैक मंच को तैयार किया गया है जिससे कृषि से संबंधित हितधारकों को योजनाओं का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंच सके।
फार्मर रजिस्ट्री क्या है ?
फार्मर रजिस्ट्री यह एग्री स्टैक का एक हिस्सा है जिसके माध्यम से किसानों की डेटा रजिस्टर करके एक द्वितीय किसान आई डी कार्ड बनाया जाएगा जिसका सत्यापन डिजिटल रूप में रहेगा।
फार्मर आई डी, किसान गोल्डेन कार्ड, फार्मर लैंड प्लाट आई डी, प्लाट आई डी इस तरह के नाम देखने व सुनने को मिलता है। क्या ये सभी नाम एक ही है या अलग अलग ?
ये सभी नाम एक ही है केवल प्लाट आई डी को छोड़कर प्लाट आई डी यह खसरा नंबर और गाटा संख्या से संबंधित है।
फार्मर रजिस्ट्री कैसे कराएं ?
फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए अपने क्षेत्रीय लेखपाल/ पटवारी, कॉमन सर्विस सेंटर/csc के माध्यम से या खुद स्मार्ट फोन , लैपटॉप से अपने राज्य के सरकारी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकतें है, कई राज्यों के सरकारी वेबसाइट का लिंक उपरोक्त वेबसाइट में दर्ज है।
फार्मर रजिस्ट्री में आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?
फार्मर रजिस्ट्री में आवेदन हेतु दस्तावेजों के नाम निम्न है।
आधार कार्ड
आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
जमीन की खतौनी
यदि राशन कार्ड उपलब्ध हो तो राशन कार्ड का नंबर।

Agri Stack|Farmer Registry Read More »

UP Farmer Registry

UP Farmer Registry

उत्तर प्रदेश राज्य में Agri Stack के माध्यम से UP Farmer Registry किया जा रहा है जो राज्य में प्रत्येक किसान को यह UP Farmer Registry करना जरूरी है प्रत्येक किसानों को एक अद्वितीय किसान आईडी कार्ड बनाया जाएगा जिसका सत्यापन डिजिटल रूप में रहेगा यह UP Farmer Registry किसानों के भूखंडों/खतौनी में दर्ज रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा। किसान रजिस्ट्री केंद्र सरकार की राज्य सरकारों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं द्वरा इस कुशल योजना को पारदर्शी तरीके से वितरण की जाएगी इस सरकारी योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए पहचान और जो पात्रता निर्धारण है उसमें न्यूनतम विवरण होना जरूरी है। आगे इस पोस्ट के माध्यम से यह जान सकेंगे कि UP Farmer regisry में आवेदन कैसे करें।

UP Farmer Registry हेतु आवश्यक दस्तावेज

* किसान का आधार कार्ड
* आधार कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर जिससे ओटीपीके माध्यम से आधार कार्ड को सत्यापन किया जा सके।
* किसान के खेत की खतौनी और उस खतौनी में किसान का नाम और पिता/पति का नाम आधार कार्ड से मिलता जुलता हो।
* यदि राशन कार्ड उपलब्ध हो तो राशन कार्ड का नम्बर।

UP Farmer Registry में आवेदन कैसे करें

फार्मर रजिस्ट्री में आवेदन करने के लिए किसान खुद अपने स्मार्ट फोन/लैपटॉप से अपने राज्य के सरकारी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकतें है या CSC (कॉमन सर्विस सेंटर)/जन सेवा केंद्र से या फिर अपने क्षेत्रीय लेखपाल / पटवारी के माध्यम से आवेदन करवा सकतें हैं।नीचे इस पोस्ट में Self आवेदन की प्रक्रिया को समझाया गया है l UP Farmer Registry में आवेदन की प्रक्रिया आसन है इसमें आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को समझते हुए आवेदन को पूरा कर सकते है जो स्क्रीनशॉट में Arrow और Ractangle के जरिए समझ सकते  है I

UP Farmer Registry Step1

सबसे पहले UP Farmer Registry की आधिकारिक वेबसाइट https://upfr.agristack.gov.in पर जाएं I

Step 2

Farmer Registry में खुद से आवेदन करने के लिए एक नया अकाउंट बनाना होगा नया अकाउंट बनाने के लिए Farmer को चुनकर Creat New User Acount को क्लिक करें l

Step 3

आधार नम्बर को डालकर आधार नम्बर से जुड़ा हुआ मोबाईल नम्बर को OTP से Verify करें l

Step 4

अब यहां आधार कार्ड के अनुसार आपका डिटेल खुलकर आएगा नीचे Provide Mobile Nummber To Link With Agristack platform में अपना मोबाइल नम्बर को डालकर OTP से Verify करे और एक नया पासवर्ड बनाकर Creat My Acount बटन को क्लिक करने के बाद नया अकाउंट बन जाएगा l

Step 5

UP Farmer Registry लॉग इन करने के लिए दो माध्यम दिया गया है l 1- Farmer ऑप्शन में मोबाइल नम्बर और पासवर्ड 2- Farmer ऑप्शन में मोबाइल नम्बर और OTP वेरीफाई करके l लॉग इन करें l

Step 6

मोबाइल नम्बर को वेरीफाई करे l

Step 7

इस Step में आवेदक का Detail ओपन होगा जो अंग्रेजी में देखने को मिलेगा खाली बॉक्स में हिंदी अक्षरों में टाइप करें जो आधार कार्ड से मैच करता रहे l

Step 8

Farmer Tipe को चुने नीचे Agriculture और Land Owanig Farmer को चुन कर Fetch Land Details par क्लिक करें l

Step 9

आवेदक के Land Detail को भरकर किसान के नाम को चुने और Submit बटन पर किल्क करें किसान के जमीन का डिटेल खुलकर आ जाएगा l

Step 10

जमीन की डिटेल में आवेदक का नाम और पिता /पति का नाम आधार कार्ड से मिलाता जुलता होने पर Land Verify करें l

Step 11

यदि आवेदक के पास राशन कार्ड है तो राशन कार्ड नम्बर डाले और नीचे डी हुई रेडियों बटन को क्लिक कर सबमिट बटन को क्लिक करे उसके बाद आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नम्बर पर ओ टी पी जएगा उस ओ टी पी नम्बर डालकर वेरीफाई करे l

Step 12

आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखेगा जिसमे फार्मर का Enrollment ID होगा और Download Pdf बटन पर क्लिक कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं l

Step 13

जब आवेदन करता का आवेदन पूर्ण हो जाता है और स्टेटस देखना चाहते हैं तो दुबारा लॉग इन करके अपना स्टेटस देख सकते हैं l

UP Farmer Registry Read More »