
Pm Kisan Form
Pm Kisan का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में Pm Kisan form / पी एम किसान सम्मान निधि हेतु घोषणा पत्र का प्रयोग किया जाता है l Pm Kisan form में किसान अपनी सहमति हाँ/नहीं में दर्ज करता है कि मेरे द्वारा दिया गया उक्त विवरण सत्य हैl यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटी पायी जाती है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व मेरा होगा एवं मेरे परिवार में इस योजना के अंतर्गत दी गई धनराशि भू राजस्व के बकाए की राशि वसूल ली जाएगी l प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आधार नंबर के प्रयोग हेतु मेरी सहमति है l इस Pm Kisan form पर आवेदक अपनी हस्ताक्षर करके अपने क्षेत्रीय लेखपाल/पटवारी से वेरीफाई कराते हुए पी एम किसान से जुड़ी समस्त दस्तावेजों के साथ अपने तहसील में जमा कर दे और तहसील से वेरीफाई होने के बाद पी एम किसान का लाभ मिलना चालू हो जाता है l
Pm Kisan का सारांश
केंद्र सरकार की योजनाओं में से एक योजना Pm Kisan Samman Nidhi योजना यह एक अलग ही पहचान बनाती है।जो देश के समस्त किसानों को व्यक्तिगत एवं कृषि से संबंधित जरूरतों को पूरा करने में आर्थिक सहायता प्रदान करता है।जिससे देश के सभी अन्नदाता कृषि से जुड़ी कई तरह की आने वाली आर्थिक समस्याओं दूर करते हुए अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा पैदावारी को बढ़ा कर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके।
Pm Kisan Form Pdf Download
Pm Kisan Form Pdf Download करने के लिए Download बटन को क्लिक करें l